प्रणाम... आज हम सब स्वतंत्र भारत में रहते है। हम सब यह जानते है की हमारी स्वतंत्रता की लड़ाई इतनी आसान नहीं थी। उस लड़ाई में बहुत सारे लोग अपने जीवन की अर्पण किये थे। और ऐसी ही एक वीरांगना थी, झाँसी की रानी...लक्ष्मी बाई।
इस blog के माध्यम से हम सब मिलकर उस वीर स्त्री की स्मरण कर के हमारी जीवन को सार्धक बनायेंगे।
धन्यवाद